Thursday, April 3, 2025

मंगलौर ऑटो ब्लास्ट मामले में डीजीपी का बड़ा बयान, बोले – ऑफिशियल तौर पर जल्द NIA को सौंपा जाएगा केस

कर्नाटक के डीजीपी प्रवीण सूद ने बुधवार यानी आज मंगलुरु में कहा कि मंगलुरु के एक ऑटो रिक्शा में हुए धमाके(Mangaluru Auto Rickshaw Blast) के केस की जांच को ऑफिशियल तौर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को हैंडओवर किया जाएगा. DGP सूद ने कहा, NIAऔर अन्य केंद्रीय एजेंसियां पहले दिन से ही जांच में लगी हुईं हैं. वित्तीय लेन-देन होते हैं इसलिए कई बार हम प्रवर्तन निदेशालय को शुरू से ही जांच का हिस्सा बना लेते हैं. औपचारिक रूप से इसे उचित वक्त पर ले लिया जाएगा.

प्रदेश के होम मिनिस्टर अरागा ज्ञानेंद्र ने सूद के साथ शहर के बाहरी इलाके में घटनास्थल का जायजा लिया. वह उस हॉस्पिटल भी गए, जहां ऑटो ड्राइवर पुरुषोत्तम पुजारी का उपचार चल  रहा है.

मीडिया से बात करते हुए, ज्ञानेंद्र ने कहा कि धमाका के आरोपी मोहम्मद शारिक ने तमिलनाडु में कोयम्बटूर और कन्याकुमारी सहित अनेक जगहों की यात्रा की थी और केस की तहकीकात जारी है. जांच के तहत पुलिस की कई टीम गठित कर  भिन्न -भिन्न स्थानों पर भेजी गई हैं. मंत्री के साथ उपस्थित सूद ने कहा कि ब्लास्ट के पहले दिन से राष्ट्रीय जांच एजेंसी( NIA)  और केंद्रीय एजेंसियां जांच में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि केस को ऑफिशियल तौर पर जल्द ही NIA को सौंप दिया जाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles