साईं बाबा के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar) के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि बागेश्वर बाबा ने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, साईं बाबा के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के आरोप में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham Sarkar) के खिलाफ मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिवसेना (उद्धव गुट) युवा सेना के नेता राहुल कनाल (Rahul Kanal) ने मुंबई के बांद्रा थाने में धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ठाकरे गुट के नेता ने कहा कि बागेश्वर बाबा को साईबाबा के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। कनाल ने शिरडी साईं बाबा पर दिए गए उनके बयान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।
We, the people of India, are witnessing a malicious and hateful campaign against our beloved Sai Baba by Bhageshwar Dham , He has been addressing beloved Sai Baba with disrespect and pure intention of spreading hatred mainly spreading false information , This kind of behavior is pic.twitter.com/95k4OiSI10
— Rrahul Narain Kanal (@Iamrahulkanal) April 3, 2023