Saturday, March 29, 2025

Dial 100 Trailer: मनोज बाजपेयी और नीना गुप्ता स्टारर ”डायल 100 का ट्रेलर लॉन्च’, Zee5 पर इस दिन होगी रिलीज

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और नीना गुप्ता (Neena Gupta) स्टारर की फिल्म ‘डायल 100’ (Dial 100) का ट्रेलर बुधवार को लॉन्च कर दिया गया है। ट्रेलर काफी शानदार है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म भी बेहतरीन होगी। डायल 100 एक थ्रिलर फिल्म है जो जी5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी एक इमरजेंसी कॉल ऑपरेटर का किरदार किरदार निभा रहे हैं। वहीं, नीना गुप्ता होस्टेज के रुप में नजर आ रही हैं।

इस फिल्म के ट्रेलर  में मनोज बाजपेयी शुरू में नजर आते हैं। इस फिल्म में वो निखिल सूद का किरदार निभा रहे हैं। वो हर दिन की तरह कंट्रोल रूम में नाइट शिफ्ट में बैठे होते हैं और फिर उन्हें एक कॉल आती है। जिसके बाद से सब बदल जाता है, जो निखिल को हैरत में डाल देता है। पूरी कहानी उसी कॉल पर आधारित है। इस फिल्म में नीना गुप्ता भी अहम रोल में हैं। इस फिल्म में वो होस्टेज का किरदार निभा रही हैं।

फिल्म ‘डायल 100’ 6 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद मनोज बाजपेयी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने कहा, ”मैं काफी एक्साइटमेंट और इंटरेस्ट महसूस कर रहा हूं’ डायल 100 मेरे लिए एक अनुभव था, और मुझे यकीन है कि इसे देखने के बाद दर्शकों को भी ऐसा ही महसूस होगा।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles