क्या आमिर खान ने आटे के पैकेटों में पैसे छिपाकर गरीबों की मदद की? वायरल पोस्ट में दावा

राजसत्ता एक्सप्रेस, एंटरटेनमेन्ट डेस्क। दुनियाभर में कोरोना महामारी फैली हुई है और हर देश अपने स्तर पर इससे लड़ रहा है। कोरोना की वजह से पूरा कामकाज ठप हो गया है और जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसी विकट स्थिति में कई लोग जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं और राशन से लेकर जरूरत की हर चीज मुहैया करा रहे हैं।

अक्षय कुमार से लेकर शाहरुख खान, सलमान खान और अन्य फिल्म व टीवी इंडस्ट्री के सितारों ने मदद भी की है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आमिर खान ने जरूरतमंदों और गरीबों की मदद की है। उन्होंने 1-1 किलो के आटे के पैकेट में पैसे छिपाकर दिए।

वायरल हो रही तस्वीर में आटे के पैकेट में काफी पैसे देखे जा सकते हैं। हालांकि इस वायरल तस्वीर और वीडियो सच है या झूठी, यह तो आमिर ही कन्फर्म कर सकते हैं। फिलहाल तो उनकी तरफ से भी इस पर किसी तरह का कन्फर्मेशन नहीं आया है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles