UP पुलिस में DIG चंद्र प्रकाश की पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान, आत्महत्या के कारणों का नहीं खुलासा

लखनऊ: यूपी पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी की आत्महत्या से जुड़ी खबर सामने आई है। ताजा खबरों की मानें तो डीआईजी की पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक अब तक की जांच में यह मामला आत्महत्या से जुड़ा प्रतीत होता है लेकिन मामले की जांच की जा रही है। हालांकि मौक-ए-वारदात से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: सस्पेंड हुए मुस्लिम सब-इंस्पेक्टर ने कटाई दाढ़ी, तब जाकर हुए बहाल

अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी

वारदात के बाद पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र की है, जहां डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी रहती थी। उनकी पत्नी पुष्पा प्रकाश (36 वर्षीय) ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह वारदात करीब 11 बजे के आसपास की है। हालांकि घटना के बाद आनन फानन में कुछ लोगों की मदद से उन्हें लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन यहां डॉक्टरों ने पुष्पा प्रकाश को मृत घोषित कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस टीम

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है लेकिन मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ लिहाजा पुलिस शुरुआती तौर पर इसे आत्महत्या से जुड़ा मामला मानकर चल रही है। पुलिस का कहना है कि पुष्पा प्रकाश ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। न ही मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बता दें कि डीआईजी चंद्र प्रकाश इस समय पीटीएस उन्नाव जनपद में तैनात हैं। इसके साथ ही हाथरस जिले के चंदपा कोतवाली इलाके की युवती के कथित सामूहिक दुष्कर्म और मौत मामले की जांच के लिए बनी एसआईटी में चंद्र प्रकाश बतौर सदस्य हैं।

Previous articleआतंक के गढ़ पाकिस्तान की हालत खराब, FATF ने ग्रे लिस्ट में रखा बरकरार
Next articleवेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ पर विवाद, अनुप्रिया पटेल ने CM और PM से की जांच की मांग