दिग्विजस सिंह ने दी पीएम मोदी को चुनौती, कहा- मोदी जी, आपमें साहस है तो मुझ पर केस कराएं

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले को ‘दुर्घटना’ बताने वाला बयान थमनेका नाम नही ले रहा. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा था. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘केस दर्ज’ कराने की चुनौती दी है. सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी जी आपने मुझ पर कई आरोप लगाए हैं.

बीजेपी नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं. अगर आपमें साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें. बता दें, मंगलवार को दिग्विजय सिंह ने वायुसेना के बालाकोट ऑपरेशन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कई ट्वीट किए थे, इनमें से एक ट्वीट में उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले को ‘दुर्घटना’ बताया था. इसके बाद भाजपा नेताओं ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधना शुरू कर दिया, लेकिन सिंह अपने बयान पर टिके हुए हैं.

सिंह ने बुधवार को अपने ट्वीट पोस्ट में पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कहा है. सिंह ने ट्वीट किया, ‘पुलवामा आतंकी हमले को मैंने ‘दुर्घटना’ कह दिया तो मोदी जी से लेकर तीन केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये. उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्यमंत्री केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें. मोदी जी और उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे? पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिये, सभी देशवासियों और विशेष तौर पर उसमें शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी. जो उसे दुखद दुर्घटना ना मानें तो यह उनका विवेक है

इसके साथ ही सिंह ने एक और ट्वीट किया जिसमें लिखा, ‘आज तक मोदी जी ने पुलवामा के आतंकी हमले में Intelligence Failure के बारे में क्या कार्यवाही की, कौन उसके लिए ज़िम्मेदार है? देश को अवगत नहीं कराया. क्या इस विषय पर मोदी जी किसी को ज़िम्मेदार ठहराते हैं या नहीं? क्या एनएसए, आईबी चीफ और रॉ चीफ से आपने स्पष्टीकरण मांगा?’

सिंह ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए एक और ट्वीट में लिखा, ‘मोदी जी आपने व आपके मंत्रीगणों ने मुझ पर अनेक आरोप लगाए हैं. आपके अनेक भाजपा नेता मुझ पर देशद्रोह का मुकदमा दायर करना चाहते हैं. मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्रीगण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं, देशद्रोही मानते हैं, वह मैंने दिल्ली से किया था जहां की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है. अगर आपमें साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें.’

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था, ‘हमें हमारी सेना पर उनकी बहादुरी पर गर्व है व सम्पूर्ण विश्वास है. सेना में मैंने मेरे अनेकों परिचित और करीबी रिश्तेदारों को देखा है किस प्रकार वे अपने परिवारों को छोड़ कर हमारी सुरक्षा करते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं. किन्तु पुलवामा दुर्घटना के बाद हमारी वायु सेना द्वारा की गई. ‘Air Strike’ के बाद कुछ विदेशी मीडिया में संदेह पैदा किया जा रहा है, जिससे हमारी भारत सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है.’

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles