डिंपल यादव बर्थडे- अखिलेश यादव की लकी लेडी हैं डिंपल यादव, जानिए कुछ अनसुने फैक्ट्स
उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का आज जन्मदिन है. डिंपल यादव आज 41 वर्ष की हो गई हैं. डिंपल और अखिलेश की प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है. इतना ही नहीं अखिलेश, डिंपल को अपनी लकी लेडी मानते हैं. आइए डालते हैं डिंपल की जिंदगी पर एक नजर
अखिलेश और डिंपल करीब 4 साल से ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहे. लंबी डेटिंग के बाद दोनों ने शादी की. यही नहीं अखिलेश के सीएम बनने पर डिंपल उनकी सीट से सांसद बनीं. सांसद बनते ही डिंपल ने कुछ रिकॉर्ड भी बना डाले.
डिपंल का जन्म 15 जनवरी 1978 को हुआ था. इनके पिता का नाम एससी रावत हैं जो कि पुणे में आर्मी कर्नल थे. शुरुआती पढ़ाई डिपंल ने पुणे, भटिंडा और अंडमान-निकोबार से की है. इंटरमीडिएट के बाद डिंपल यादव ने लखनऊ विश्वविद्यालय से ह्यूमेनिटीज़ में स्नातक किया.
डिपंल-अखिलेश में यूं हुआ था प्यार
सुनीत एरन ने अखिलेश यादव पर एक किताब लिखी है जिसका नाम है अखिलेश यादव-बदलाव की लहर. इस किताब में उन्होंने उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ किस्से लिखे हैं. जिसमें उनके रिलेशनशिप का जिक्र किया गया है. इंजीनियरिंग के दिनों में अखिलेश और डिंपल की मुलाकात हुई थी.
अखिलेश यादव 21 साल के थे और डिंपल 17 साल की. डिंपल उन दिनों स्कूल में पढ़ा करती थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी. पहली ही मुलाकात में दोनों के बीच अच्छी कैमिस्ट्री जम गई थी. दोनों की दोस्ती हुई और धीरे धीरे मुलाकातों और बातचीत का सिलसिला शुरु हो गया. किताब के मुताबिक डिंपल यादव फ्रेंड का बहाना बनाकर अखिलेश से छिप-छिपकर मिला करती थी. इंजीनियरिंग पूरी होने के बाद अखिलेश ऑस्ट्रेलियाई यूनिवर्सिटी से मास्टर्स डिग्री लेने सिडनी निकल गए. लेकिन दोनों की बातचीत जारी थी, वहीं से वो डिंपल को लेटर्स लिखा करते थे और ये दौर अखिलेश की मास्टर्स डिग्री पूरी होने तक चला.
जब हुआ शादी का जिक्र
विदेश से पढ़ाई करके लौटने के बाद मुलायम सिंह ने अखिलेश से शादी के बारे में पूछा. उस वक्त अखिलेश की दादी मुरती देवी बीमार थी. अखिलेश ने अपनी दादी को अपने और डिंपल के बारे में बताया और दादी ने शादी के लिए हां कर दिया. लेकिन मुश्किलें तो यहां से शुरु हुई थी क्योंकि डिंपल उत्तराखंड के निवासी रहे लेफ्टिनेंट कर्नल एससी रावत की बेटी हैं. चूंकि जब डिंपल-अखिलेश की लव स्टोरी चल रही थी, तब पहाड़ी विद्रोही अलग राज्य की मांग कर रहे थे. डिंपल के गांव के लोग अखिलेश के पिता मुलायम के सख्त खिलाफ थे. जब मुलायम को इस रिश्ते का पता चला तो उनकी चिंता बढ़ गई. कहीं उनके विरोधी अखिलेश की जान के दुश्मन न बन जाएं.
फिर ऐसे हुआ रिश्ता पक्का
बिहार के सीनियर सपा नेता कपिल देव सिंह और उत्तराखंड के सपा नेता विनोद बर्थवाल ने मुलायम को शादी के लिए हां कहने की सलाह दी. अमर सिंह ने भी अपना सपोर्ट दिया और 24 नवंबर 1999 में डिंपल और अखिलेश विवाह सूत्र में बंध गए. अखिलेश और डिंपल के आज अदिति, टीना और अर्जुन नाम के 3 बच्चों के पेरेंट्स हैं.
अखिलेश की लकी लेडी हैं डिंपल
कई बार मंच पर अखिलेश कह चुके हैं कि डिंपल उनकी लकी लेडी हैं. डिंपल से शादी करने के बाद उनकी किस्मत खुल गई. दोनों की शादी के एक साल बाद ही फरवरी (वर्ष 2000) में अखिलेश सांसद चुने गए थे.
डिपंल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज
डिंपल निर्विरोध सांसद बनने वाली देश की 44वीं पॉलिटिशियन बनी थीं. बीजेपी, कांग्रेस की तरफ से किसी कैंडिडेट का नॉमिनेशन नहीं आया था. उत्तरप्रदेश की सियासत में ऐसा पहली बार हुआ था. डिंपल देश की एकमात्र ऐसी MP थीं, जिनके पति सीएम थे और एकमात्र ऐसी MP रहीं जिनके ससुर उसी सदन में सांसद हों.