मैनपुरी उपचुनाव में जीतीं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने ग्रहण की लोकसभा की सदस्यता, मौजूद रहे सपा प्रमुख

 उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मैनपुरी संसदीय सीट (Mainpuri Lok Sabha Seat) पर भारी वोटों  से सफलता के बाद सोमवार यानी 12 दिसंबर को समाजवादी पार्टी की नेता डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने लोकसभा पहुंचकर सदस्यता की शपथ ली। गौरतलब है कि उन्होंने मैनपुरी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी  के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को 2.88 लाख मतों के अंतर से करारी मात दी थी। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उपस्थित रहे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सपा  के संस्थापक और उत्तर प्रदेश की मैनपुरी संसदीय सीट से सांसद मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में देहांत हो गया था। इसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। इलेक्शन कमीशन की तरफ से मैनपुरी  लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया गया था ।

इस उपचुनाव में सपा की तरफ से पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव को उम्मीदवार के तौर पर चुनावी रण में उतारा था। वहीं बीजेपी  की तरफ से कभी मुलायम सिंह यादव के खास रहे और अभी बीजेपी से जुड़े रघुराज सिंह शाक्य को डिंपल के विरुद्ध चुनाव लड़वाया था।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles