KKR के कप्तान बोले, खाली स्टेडियम में खेलने कोई दिक्कत नहीं, हमें आदत है…

राजसत्ता एक्सप्रेस, स्पोर्टस डेस्क।  कोरोना वायरस के चलते तमाम क्रिकेट टूर्नामेंट तय समय पर शुरू नहीं हो सके हैं। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी इससे अछूता नहीं रहा। आईपीएल-13 की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते ये सीरीज कब शुरू होगी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। कुछ क्रिकेटर तो खाली स्टेडियम में आईपीएल के आयोजन की सलाह भी दे रहे हैं।

इसी दौरान, कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी खाली स्टेडियम में खेलने पर अपनी राय रखी है। कार्तिक ने कहा है कि खाली स्टेडियम में खेलने से भारतीय खिलाड़ियों को कोई परेशनी नहीं होगी, क्योंकि भारतीय क्रिकेटर खाली स्टेडियम में ही खेल कर बड़े हुए हैं।

उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व महिला खिलाड़ी ईशा गुहा के साथ इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, “हम में से कई खिलाड़ी खाली स्टेडियम में खेल कर ही बड़े हुए हैं। इसलिए यह हमारे लिए नई बात नहीं होगी।”

हालांकि, कार्तिक ने आगे कहा कि ये थोड़ा अजीब जरूर होगा। क्योंकि हमने आईपीएल की कोई भी सीरीज बिना दर्शकों के नहीं खेली है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles