बिहार में भारतीय जनता पार्टी छोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के साथ गठबंधन कर सरकार तो बना ली, परंतु अचानक हुए सियासी परिवर्तन ने कई प्रदेशों की सियासत में बवाल मचा दी है। इस सरकार परिवर्तन को लेकर यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि ये सियासी प्रयोग उत्तर प्रदेश में हुए ‘चाचा भतीजा’ और ‘बुआ भतीजा’ जैसा परिणाम होगा।
बिहार में राजनीतिक हंगामा जारी है। नीतीश कुमार ने भाजपा से रिश्ता तोड़कर राष्ट्रीय जनता दल के साथ बिहार में सत्ता परिवर्तन कर लिया है। ऐसे में जहां सीएम नीतीश एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की कुर्सी पर बैठे तो वहीं लालू के बेटे तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसे लेकर उत्तर प्रदेश में भी घमासान मचा हुआ है। मथुरा आए पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ‘सियासी वनवास’ की उलटी गिनती प्रारंभ हो गई है।
पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले कि बिहार यूपी में असफल ‘चाचा भतीजा’ और ‘बुआ भतीजा’ के गठबंधन की पुनरावृत्ति का गवाह बनेगा। उल्लेखनीय है कि उनका इशारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव और 2019 के लोकसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की मायावती के साथ सपा (SP) सुप्रीमो अखिलेश यादव के असफल साझेदारी की तरफ था।