Tuesday, April 1, 2025

एसआई और कांस्टेबल के पद पर बिना परीक्षा सीधी भर्ती, आज आवेदन की अंतिम तिथि !

मध्यप्रदेश पुलिस में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर  की भर्ती  के लिए आवेदन करने की आज 27 सितंबर को अंतिम दिनांक  है। इस भर्ती प्रक्रिया से कांस्टेबल के 50 पदों पर और सब-इंस्पेक्टर (SI ) के 10 पदों पर रिक्तियां है। ये भर्ती खेल कोटे के द्वारा होनी है। 19 साल बाद मध्य प्रदेश पुलिस में खेल  कोटे से खिलाड़ियों की सीधी भर्ती आयी है। 4 अक्टूबर तक प्रतिभागी अपने आवेदन में सुधार  कर सकते हैं। योग्य खिलाड़ी पुलिस विभाग की ऑफिसियल  वेब साइटmppolice.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें और प्रमाणपत्र  अपलोड करें। हर कैटेगरी के मेडल प्रमाण पत्र को नंबर दिए जाएंगे, फिर इन नंबरों के अनुसार  पर मेरिट लिस्ट बनाई  जाएगी।
सब इंस्पेक्टर(S I ) के पद  के लिए वे खिलाड़ी ही फार्म भर सकते हैं, जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलिंपिक  गेम्स जैसे खेल इवेंट में भारत  के लिए मेडल जीते हैं। वहीं अधिकृत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के मेडलिस्ट कांस्टेबल  पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।
शिक्षा  की बात करें तो आरक्षक के लिए सामान्य वर्ग  के लिए 10वीं पास और आरक्षित वर्ग  के लिए कक्षा  8 पास होना अनिवार्य  है। वहीं सब इंस्पेक्टर(SI ) के लिए किसी भी विषय में स्नातक  होना अनिवार्य  है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र  18 से 33 वर्ष  के मध्य  होनी चाहिए। महिला वर्ग, एससी, एसटी व ओबीसी उम्मीदवार को आयु सीमा में 5 वर्ष  की वरीयता  दी जाएगी।
मध्य प्रदेश  सरकार के अनुसार एमपी  पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से खिलाड़ी भर्ती होंगे। 10 सब इंस्पेक्टर SI  बनेंगे और 50 कांस्टेबल । अब प्रत्येक वर्ष  अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल  जीतने वाले 60 खिलाड़ियों को बिना इंतिहान दिए ही , भर्ती किया जाएगा। फार्म  फीस की बात करें तो सामान्य वर्ग  के उम्मीदवार  को एसआई और कांस्टेबल के लिए 100 रुपए की फार्म  फीस देनी होगा। एमपी के एससी, एसटी, ओबीसी,उम्मीदवार को एसआई और कांस्टेबल के पदों के लिए 50 रुपए की फार्म फीस देनी होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles