सदन में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा, कांग्रेस ने किया वॉकआउट
आज यानि मंगलवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर चर्चा की गई, चर्चा के दौरान कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने विधेयक पर जैसे ही बोलना शुरु किया कांग्रेस के कुछ सांसदों ने संसद से वॉकआउट किया। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और पूर्वोत्तर से कुछ सांसदों ने जमकर इस विधेयक का विरोध किया।
एनआरसी पर नहीं पड़ेगा
हमेशा से ही इस नागरिक संशोधन बिल का एनआरसी पर असर पड़ने की बातें चलती थी, इसीलिए राजनाथ सिंह ने साफ किया कि नागरिकता संशोधन विधेयक का असम के एनआरसी पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा यानि एनआरसी प्रभावहीन नहीं होगा। राजनाथ सिंह का कहना था कि नागरिक संशोधन बिल असम के लिए नहीं है बल्कि जो शरणार्थी पश्चिम में रहते हैं, उनके लिए है। पश्चिम इलाके जैसे- पंजाब, दिल्ली और राजस्थान।
एनआरसी
गौरतलब है कि असम में NRC के जरिए अवैध तरीके से भारत में रह रहे विदेशी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के जरिए असम से उन लोगों को बाहर भेजने की तैयारी है जो गैर कानूनी तरीके से वहां पर रह रहे हैं। गत वर्ष एनआरसी को अपडेट किया और उन तमाम लोगों को लिस्ट से हटाया गया जो भारतीय नागरिक नहीं हैं।
नागरिक संशोधन बिल
इसके अलावा अगर हम इस विधेयक की बात करें तो इसके मुताबिक देश के पश्चिमी हिस्से यानि पंजाब, राजस्थान और दिल्ली में दूसरे देशों से आकर भारत में शरण लेने वाले शरणार्थियों को लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया है। ऐसे में सरकार को सफाई देनी पड़ रही है कि राष्ट्रीय नागरिकता विधेयक से असम में चल रहा एनआरसी प्रभावहीन नहीं होगा।