सतपाल सिंह सत्ती के ‘बाजू काटने’ वाले बयान पर चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

सतपाल सिंह सत्ती

मंडी। हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के ‘बाजू काटने’ वाले बयान चुनाव आयोग ने नजर टेढ़ी की है। मंडी के जिला निर्वाचल अधिकारी ने उन्हें नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। बता दें कि हाल में मंडी की चुनावी सभा में ने कहा था कि जो कोई भी पीएम मोदी की तरफ उंगली उठाएगा, हम उसकी बाजू को काटकर हाथ में पकड़ा देंगे।

सतपाल सिंह सत्ती और विवादित बयान

इससे पहले सत्ती ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी पर तंज कसा था। सत्ती का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को गाली देते नजर आए थे, जिसके बाद उनपर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की थी।

नए विवादित बयान में सत्ती ने कहा था कि भाजपा नेताओं के खिलाफ जो भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करेगा, उसे इसी तरह से जबाव दिया जाएगा. बकौल सत्‍ती, अगर कोई उंगली उठाएगा, तो उसका बाजू काट दिया जाएगा।

सत्ती ने पूर्व मंत्री अनिल शर्मा और उनके पिता पंडित सुखराम को लेकर भी जमकर जुबानी हमले बोले थे। उन्होंने अनिल शर्मा को शरीफ बताते हुए उनकी तुलना गाय से कर डाली। सत्ती ने कहा कि अनिल शर्मा उस गाय की तरह हैं, जिसे चाहे जहां मर्जी पकड़ लो और जहां मर्जी दूध निकाल लो।

सोनिया-मनमोहन पर विवादित बयान

सतपाल सिंह सत्ती ने सोनिया गांधी को दुर्गा और मनमोहन सिंह को शेर बताया था। उन्होंने कहा था कि जब दुर्गा शेर पर सवार हो जाती है, तो शेर कुछ नहीं कर पाता और ऐसा ही देश ने 10 वर्षों तक देखा।

Previous articleमायावती ने किया पलटवार, कहा- कांग्रेस के अहंकारी सवाल की तरह भाजपा को मिलेगा जवाब
Next articleचित्रकूट में पेड़ से लटकी मिली दो लड़कियों की लाश