Thursday, April 3, 2025

Diwali 2022 Wishes: सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेताओं ने दिवाली के पर्व पर लोगों को दी अनंत शुभकामनाएं

Diwali 2022 Wishes: सम्पूर्ण भारत में सोमवार यानी आज दिवाली (Diwali 2022) का पर्व बड़े धूम – धाम के साथ मनाया जा रहा है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज नेताओं ने लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है. वहीं विपक्षी नेताओं की बात करें तो बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया  मायावती (Mayawati) ने भी ट्वीट (Twitter) करके शुभकामना दी है.

CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि, “समाज में व्याप्त हर प्रकार के अंधकार के विरुद्ध ‘प्रकाश’ की शाश्वत विजय के अमर प्रतीक, महापर्व दीपावली की सभी को बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. इस पावन प्रकाश पर्व पर कामना है कि अखिल जगत ‘राममय’ हो. माँ लक्ष्मी की कृपा से सभी का जीवन सुख-समृद्धि और सद्भाव के उजास से आलोकित हो.”

वहीं बीएसपी प्रमुख ने लिखा, “यूपी सहित समस्त देशवासियों व सभी भाई-बहनों को दीपावली, गोवर्द्धान पूजा तथा भैयादूज पर्व की हार्दिक बधाई एवं अनेकों शुभकामनाएं. सभी के जीवन में सुख, शान्ति व समृद्धि आए, यही कामना. वैसे अध्यात्मिकता के लिए जरूरी है कि त्योहारों को उसकी मूल भावना व सादगी के साथ मनाया जाए.”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles