नई दिल्ली: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी xiaomi एक के बाद एक जबरदस्त स्मार्टफोन लांच कर रही है। शिओमी ने भारतीय बाजार समेत पूरी दुनिया पर अपना कब्जा बना रखा है। लागातर सभी स्पार्टफोन निर्माता कंपनियों को कड़ी टक्कर देती आई है। इसी कड़ी टक्कर को देते हुए कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। जिसका नाम रेडमी नोट 7 है। कंपनी ने इस बार अपनी नई Redmi Note 7-सीरीज़ के डिजाइन में काफी बदलाव किया है। रेडमी नोट 7 तीन स्ट्राइकिंग कलर वेरिएंट में आता है। Redmi Note 7 के पिछले हिस्से में ग्लास बैक पैनल दिया गया है जो कि इस प्राइस रेंज़ में देखने को नहीं मिलता है।
ट्रिपल रियर कैमरा और 3500mh बैटरी वाला यह स्मार्टफोन मिल रहा है मात्र 6,999 रुपये में
फोन के फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है जो कि इस प्राइस रेंज़ में काफी प्रभावशाली है। इसके साइड प्लास्टिक के बने हैं लेकिन हाथ में डिवाइस को पकड़ने के बाद यह प्रीमियम लुक देती है। Redmi Note 7 की बॉडी पर पी2आई नैनो कोटिंग की गई है, इसका मतलब शाओमी ब्रांड का यह फोन स्प्लैश-प्रूफ है। Redmi Note 7 में स्क्रीन के नीचे व्हाइट नोटिफिकेशन एलईडी दी गई है। 6.3 इंच डिस्प्ले के आसपास दिया बॉर्डर आसानी से नोटिस हो जाता है, खासतौर से सेल्फी कैमरे के लिए दिया ड्यूड्रॉप नॉच।
Redmi Note 7 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
रेडमी नोट 7 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। 15,000 रुपये के सेगमेंट में इस चिपसेट का होना अब आम बात हो गई है। यह रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) में दिए स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर जितना पावरफुल नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि आपको 10,000 रुपये से कम में Redmi Note 7 के बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिल रहा है जो कि बड़ी बात है।रेडमी नोट 7 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है।
15,000 रुपये के सेगमेंट में इस चिपसेट का होना अब आम बात हो गई है। यह रेडमी नोट 7 प्रो (Redmi Note 7 Pro) में दिए स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर जितना पावरफुल नहीं है। गौर करने वाली बात यह है कि आपको 10,000 रुपये से कम में Redmi Note 7 के बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर मिल रहा है जो कि बड़ी बात है।