आमतौर पर सभी के घरों में कैलेंडर लगे होते जो हमें महीने और तारीखों के बारे में जानकारी देता है. बता दें कि कैलेंडर का वास्तु शास्त्र में बहुत बड़ा योगदान होता है.
जिस तरह घड़ी का हमारे घर के वास्तु शास्त्र में बहुत बड़ा योगदान होता है उसी तरह कैलेंडर भी हमारे घर के वास्तु दोष में बहुत ज्यादा योगदान देता है. आज हम आपको घर में कैलेंडर से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे.
वास्तु टिप्स
दरवाजे के ऊपर न टांगें
जब भी आप अपने घर में कैलेंडर को लगाएं तो कभी भी दरवाजे के ऊपर नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मक शक्तियों की संख्या बढ़ जाती है और घर में कलेश बढ़ता है.
पुराने पर नया कैलेंडर
कभी भी नए कैलेंडर को पुराने कैलेंडर के ऊपर नहीं रखना चाहिए. ऐसा करने से घर का वास्तु दोष बढ़ जाता है. घर में अशुभता का वास होता है. साथ ही घरवालों की तरक्की में भी कमी आती है.
इन दिशाओं में न लगाएं
इसी के साथ घर की पूर्व और उत्तर दिशा में कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए. इससे आपके घर में अशुभ चीजों का वास होता है. इससे आप कर्जे में डूब सकते हैं.
बेड के ऊपर
कभी भी अपने बेड के ऊपर कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे हमारी उम्र पर असर पड़ता है. और परिवार वालों के साथ झगड़े भी होते हैं.
इस दिशा में लगाएं
उत्तर पूर्व दिशा या पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाना शुभ माना जाता है.