अक्सर हम अपने परिवार में सुख-शांति के लिए कई उपाय करते हैं. माना जाता है कि अगर हर उपाय को हम दिन यानि ‘वार’ के हिसाब से करें तो समस्याओं का समाधान हो सकता है. आज गुरुवार हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि गुरुवार को आपको कौन से उपाय करने चाहिए.
गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु का माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार गुरु की पूजा करने से विवाह में आने वाली सारी अड़चनें खत्म हो जाती है.
कैसे करें पूजा
विवाह की अड़चनें समाप्त करने के लिए
गुरुवार को आपको केले के वृक्ष की पूजा करनी चाहिए. इस दिन केले के वृक्ष पर जल अर्पित करें और घी की दीपक जलाएं. साथ ही गुरु के 108 नामों का जाप करें। आपके विवाह की सारी अड़चनें खत्म हो जाएंगी.
जल्दी विवाह के लिए
अगर आपका विवाह समय से नहीं हो पा रहा है तो शीघ्र विवाह के हर गुरुवार को व्रत रखें और पीले वस्त्र धारण करें. हो सकें तो भोजन में पीली चीजों को शामिल करें.
कारोबार के लिए
गुरुवार को अपने पूजाघर में हल्दी की माला को लटकाएं और अपने ऑफिस में पीले रंग की वस्तुओं का इस्तेमाल करें. साथ ही मंदिर में लड्डू का भोग लगाएं। कारोबार में आ रही समस्याएं दूर हो जाएंगी.
गरीबी दूर करने के लिए
गुरुवार को महिलाओं के बाल धोने या नाखून काटने से गरीबी का वास होता है इसीलिए भूलकर भी ऐसा न करें.
रोजगार के लिए
अगर प्रमोशन या रोजगार संबंधी बाधाआ रही हो तो गुरुवार को किसी मंदिर में पीली वस्तुएं जैसे खाद्य पदार्थ, फल, कपड़े इत्यादि का दान करें. तो आप अपनाएं ये उपाय और विवाह व अन्य बाधाओं से मुक्ति पाएं.