क्या आप जानते हैं अखिलेश और डिंपल कितने करोड़ के हैं मालिक

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के 25 करोड़ 65 लाख 06 हजार 120 रूपये के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी डिम्पल यादव 13 करोड़ 59 लाख 81 हजार 182 रुपये की मालिक हैं। वहीं अखिलेश यादव व उनकी पत्नी पर क्रमश: 14,26,500- 14,26,500 रुपये का कर्ज भी है।

गुरूवार को नामांकन में दिये गये शपथ पत्र के अनुसार अखिलेश यादव के ऊपर लम्बित आपराधिक मामलों की संख्या शून्य है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में अखिलेश यादव की आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय 84,83,063 रुपये तथा उनकी पत्नी डिम्पल यादव वित्तीय वर्ष 2017-18 आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय 61,45,073 रुपये है। चल सम्पत्ति के अंतर्गत अखिलेश यादव की रुपये 7,90,01,116 तथा उनकी पत्नी डिम्पल यादव की रुपये 3,68,16,108 है तथा अचल सम्पत्ति के अंतर्गत अखिलेश यादव की रुपये 16,90,21,941 तथा उनकी पत्नी डिम्पल यादव की रुपये 9,30,20,001 है।

इसी प्रकार अखिलेश यादव की दायित्व के अंतर्गत बैंक, वित्तीय संस्थाओं और अन्य से कुल ऋण रुपये 14,26,500 है तथा उनकी पत्नी की रुपये 14,26,500 है तथा इनकी शैक्षिक योग्यता बीई, सिविल एन्वार्मेन्ट, मैसूर यूनिवर्सिटी, वर्ष 1994-95 है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles