राजसत्ता एक्सप्रेस। कल यानी 25 मई से पूरे देश में घरेलू उड़ानें शुरू हो रही हैं। इसको लेकर अधिकांश राज्यों ने अनुमति भी दे दी है, लेकिन कुछ राज्यों ने कोरोना के खतरे के चलते सरकार के इस निर्णय पर प्रश्न भी उठाए हैं। इस बीच उड़ानों को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) ने भी सुरक्षित और स्वस्थ हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 190 विमान होंगे रवाना
डीआईएएल के मुताबिक, यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर एंट्री गेट और चेक-इन जैसे स्थानों पर ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन लगवाई गई हैं। इसके अलावा फ्लोर मार्कर सहित कई सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। बता दें कि सोमवार से करीब 380 उड़ानों का संचालन दिल्ली एयरपोर्ट करेगा। एयरपोर्ट से करीब 190 विमान रवाना होंगे और इतने ही विमान यहां लैंड भी करेंगे।
बेंगलुरु एयरपोर्ट भी खुला
सोमवार से बेंगलुरु में भी एयरपोर्ट खुल रहा है। जहांसे करीब 215 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। वहीं, सोमवार से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ान के लिए सात फ्लाइट्स चलेंगी। वहीं, दो और फ्लाइट्स सेवा 27 मई से जुड़ेंगी, जबकिचार और फ्लाइट्स एक जून से जुड़ जाएंगी। सोमवार को जम्मू में नौ फ्लाइट्स पहुंचेंगी, इनमें तीन श्रीनगर, चार दिल्ली, मुंबई और ग्वालियर से एक-एक फ्लाइट होगी।
इन राज्यों ने दी उड़ानों को मंजूरी
जिन राज्यों ने उड़ानों की मंजूरी दी है, उनमें राजधानी दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर प्रमुख हैं।
इन राज्यों का विरोध
हालांकि कुछ राज्यों ने कोरोना के खतरे के चलते घरेलू उड़ानों को शुरू करने के फैसले पर विरोध भी जताया है। इनमें महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल शामलि हैं। सोमवार से विमानों की आवाजाही को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने असमर्थता जताई है। उनका कहना है कि वो 25 मई से विमान सेवा शुरू नहीं कर सकते हैं। इस फैसले के पीछे का कारण बताते हुए राज्य ने कहा कि महाराष्ट्र के प्रमुख शहर मुंबई और पुणे रेड जोन में हैं। इन दोनों ही शहरों में ट्रैफिक और लोगों की आवाजाही पर पूर्ण पाबंदी है, इसलिए अभी हम विमान सेवा शुरू नहीं कर सकते हैं।
यूपी का स्वास्थ्य प्रोटोकॉल
वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने घरेलू यात्रियों के अराइवल पर स्वास्थ्य प्रोटोकॉल निर्धारित किया है। इसके तहत एयरपोर्ट से बाहर निकलने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से http://reg.upcovid.in पर पंजीकरण करना होगा। यात्रियों को खुद की और अपने साथ यात्रा करने वालों की जानकारी साझा करनी होगी।
कोविड अस्पतालों में मोबाइल बैन पर घिरता देख पलटी योगी सरकार, बदला फैसला..अब आया नया आदेश