Tuesday, April 1, 2025

बुरे फंसे डोनाल्ड ट्रंप, मानहानि के मामले में देना होगा 41 करोड़ रुपये का मुआवजा

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अमरीकी पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने एक बार फिर उनके साथ संबंध होने का आरोप लगाया था। उसके बाद एलिज़ाबेथ जीन कैरोल नाम की अमरीकी लेखक और जर्नलिस्ट ने ट्रंप पर रेप का आरोप लगाने के साथ ही मुकदमा करते हुए मानहानि का मुकदमा भी दर्ज किया है।

ट्रंप पर चल रहे मुकदमों में उन्हें शारीरिक शोषण और मानहानि के मामले में दोषी करार दिया गया है। हालांकि उन्हें रेप के मामले में दोषी करार नहीं दिया गया और इस याचिका को खारिज कर दिया गया। पर 9 जजों की कमेटी ने ट्रंप को शारीरिक शोषण और मानहानि के लिए दोषी पाया। पूरे मामले में सभी 9 जजों ने करीब 3 घंटे तक विचार-विमर्श किया और फिर फैसला सुनाया।

शारीरिक शोषण और मानहानि के मामले में न्यूयॉर्क कोर्ट ने ट्रंप पर भारी मुआवजा लगाया है। कोर्ट ने ट्रंप को शारीरिक शोषण और मानहानि के मामले में कैरोल को 5 मिलियन डॉलर्स का मुआवजा चुकाने का आदेश दिया है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 41 करोड़ रुपये है।

न्यूयॉर्क कोर्ट के इस फैसले को ट्रंप ने अपमानजनक बताया है। साथ ही उन्होंने कैरोल को जानने से भी इनकार किया। इससे पहले ट्रंप ने रेप और मानहानि के मामलों में गवाही देने से भी इनकार कर दिया था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles