अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने तुर्की को धमकी दी है, ट्रम्प ने लिखा कि ”कुर्द बलों पर हमला करने पर तुर्की को आर्थिक रूप से तबाह कर देंगे. रविवार को ट्रम्प ने दो ट्वीट भी किए और तुर्की को कड़ी चेतावनी दी.
तुर्की ने भी दिया जवाब
डोनाल्ड ट्रम्प की चेतावनी के बाद तुर्की ने भी अपना जवाब जारी किया और कहा कि वह आतंकवादियों से लड़ाई जारी रखेगा. दरअसल, तुर्की पीपल प्रोटेक्शन यूनिटों को आतंकवादी मानता है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने भी इस समूह को मिल रहे अमेरिकी समर्थन पर नाराजगी जताई है.
गौरतलब है कि ट्रम्प ने पिछले महीने अपने 2000 सैनिकों को सीरिया से वापिस बुला लिया था और अमेरिकी सैनिकों की वापसी से अमेरिका के कुर्द सहयोगियों पर तुर्की के हमले का खतरा बढ़ गया है. इधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद तुर्की ने सोमवार को अमेरिका समर्थित कुर्द लड़ाकों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें- विंक गर्ल प्रिया प्रकाश के दीवाने हुए बॉलीवुड सेलेब्स, मिलते ही लेने लग गये सेल्फी
ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के अपने फैसले के बचाव में ट्वीट कर कहा है कि रूस, तुर्की और सीरिया अमेरिकी सेना की आईएसआईएस को खत्म करने की नीति के सबसे बड़े लाभार्थी रहे हैं. अब समय आ गया है जब अमेरिकी बल को वापस उनके घर बुलाया जाए. इस कभी न खत्म होने वाली लड़ाई को खत्म किया जाए.
बता दें कि अमेरिकी सेना ने कुर्दिश मिलिशिया के साथ मिलकर उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई लड़ी है.