ट्रंप के भारत दौरे पर बेटी और दामाद भी होंगे साथ

सोमवार को डॉनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नि मेलानिया ट्रंप भारत दौरे पर आ रहे हैं।  ट्रंप औऱ उनकी पत्नि 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर रहेंगे, तो वहीं ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर भी साथ होंगे। इवांका ट्रंप अमेरिका की उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगी, जो अमेरिकी राष्ट्रपित डॉनाल्ड ट्रंप के साथ भारत आएंगे।

पहली बार ट्रंप के साथ उनकी बेटा इवांका भारत दौरे पर आ रही है। इवांका के पति जेरेड कुश्नर भी ट्रंप परिवार के साथ होंगे। यह पहला मौका होगा जब पूरा ट्रंप परिवार किसी विदेशी दौरे पर एक साथ जा रहे हैं। गौरतलब है कि 2017 में इवांका ट्रंप हैदराबाद आई थीं। वहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आएगा। इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ सलाहाकार जेरेड कुशनर, यूएस ट्रेड प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटलाइजर एनएसए रॉबर्ट ओ ब्रेन, ट्रेजरी स्टीव मेनुचिन के सेक्रेटरी, कॉमर्स विलबर रॉस एंड डायरेक्टर के सेक्रेटरी, ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट, मिक मुलवेनी शामिल होंगे।

अमेरिकी राष्ट्रपति 24 फरवरी को भारत की 36 घंटे से कम की यात्रा पर अहमदाबाद पहुंचेंगे। अहमदाबाद से वे आगरा जाएंगे और फिर नई दिल्ली पहुंचेंगे। 25 फरवरी को नई दिल्ली में ट्रंप और मोदी के बीच आतंकवाद-रोधी सहयोग को बढ़ावा देना, भारत-प्रशांत क्षेत्र में जुड़ाव को गहरा करना, रक्षा और व्यापार संबंधों को बढ़ाना और H1B वीजा पर भारत की चिंताओं पर बातचीत की संभावना है।

Previous articleसोनभद्र की पहाड़ियों में मिला तीन हजार टन सोना
Next articleअमेरिकी राष्ट्रपति का एक ओर नया दावा, स्वागत में आएंगे 1 करोड लोग