हॉटनेस देख माडल मत समझना, बिकिनी पहन खेती-बारी करती है ये गर्ल

Trending News Hindi: जब भी हम खेती बारी करते लोगों को देखते हैं या उनके बारे में सुनते या सोचते हैं तो हमारे सामने जो दृश्य आता है वो कहीं से भी मॉडर्न, हॉट या बोल्ड तो बिल्कुल नहीं होता. मगर एक हॉट गर्ल ऐसी हैं जो इतनी ग्लैमरस है कि इंटरनेट पर वायरल रहती हैं. गर्मियों में कपड़े पहनना पसंद नहीं करती और बिकिनी में करती हैं खेती बारी का काम.

इंटरनेटपर एक ऐसी ही एक बोल्ड फॉर्मर की फोटो वायरल हो गई, जो अपने हॉट अंदाज से लोगों को चौका रही हैं. वह खुद को ‘द बिकिनी फार्मर’ कहती है. यानी वो खेती करने के दौरान बिकनी पहनती हैं, क्योंकि वो उसमें कम्फर्टेबल फील करती है और ट्रोल्स को करारा जवाब देकर कहती हैं कि महिलाओं को जो मन करे वह पहनना चाहिए.

एक लेडी फॉर्मर लोगों के नजरों में आ गई है, जो अपने ड्रेस के चलते लोगों को फेमस हो रही है. बिकिनी वियर कर किसानी करने वाली ‘द बिकिनी फार्मर’ कहती हैं कि मेरी जो इच्छा होगी मैं वो पहनूंगी.

साथ ही पलटवार कर कहा, “मुझे लगता है कि लड़कियों को इस बात से डरे बिना कि दूसरे उन्हें कैसे देखते हैं, उन्हें वैसे कपड़े पहनने की अनुमति दी जानी चाहिए जैसे वे चाहती हैं. अपने इसी पहनावे के चलते ही उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती है.

इन प्लेटफॉर्म्स पर वो अपनी डेली रूटीन की चीजें शेयर करती है. और उनका सोशल मीडिया प्रोफाइल भी the_fancy_former यूज़र नेम से ही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles