गूगल का इस्तेमाल हम सभी करते हैं. हमारे हर सवाल का जवाब गूगल के पास होता है. चाहें कुछ भी हो, यहां सर्च किया जा सकता है. गूगल जितना फायदेमंद है उतना ही खतरनाक भी साबित हो सकता है. हम आपको यहां कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिन्हें अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं.
कई ऐसे टॉपिक हैं जिन पर स्कैमर की नजर रहती है. इस तरह के टॉपिक्स सर्च करते ही स्कैमर आपको जाल में फंसाने की हर चंद कोशिश करते हैं. हालांकि, अगर आप थोड़ा ध्यान दें तो आप इस तरह के जाल में फंसने से बच सकते हैं. यहां हम आपको ऐसे ही 5 टॉपिक्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आपको गूगल पर सर्च करने से बचना चाहिए.
- अगर आप गूगल पर किसी दवा या फिर बीमारी के बारे में सर्च करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है. क्योंकि गूगल पर भरोसा कर दवाई लेना हानिकारक साबित हो सकता है.
- अगर आप गूगल पर किसी सरकारी वेबसाइट को लेकर सर्च करते हैं तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं. आजकल ज्यादातर घोटाले सरकारी वेबसाइट्स को लेकर ही हो रहे हैं और आप भी इस जाल में फंस सकते हैं.
- गूगल पर अपने बैंक की वेबसाइट पर जाकर अगर आप नेट बैंकिंग में लॉगइन करते हैं तो भी आपको सावधान रहना होगा. कई बार बैंक की वेबसाइट की भी नकल स्कैमर द्वारा की जाती है.
- गूगल पर कस्टमर केयर नंबर को सर्च करने से बचना चाहिए. क्योंकि स्कैमर यहां पर अपना नंबर डाल देते हैं जिससे आप उन पर कॉल कर स्कैमर के जाल में फंस सकते हैं.
- गूगल पर अगर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में सर्च कर रहे हैं और आपको अचानक से उस प्रोडक्ट पर भारी भरकम डिस्काउंट दिख जाता है तो बिना सोचे समझे उस पर क्लिक न करें और पहले पेमेंट कर उसे बुक भी न करें.