Wednesday, March 26, 2025

DRDO की बनाई कोविड की दवा 2-DG लॉन्च, पानी में घोल कर है पीना

नई दिल्ली। कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को एक और हथियार मिल गया है।दरअसल कोरोना के खिलाफ जंग में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी सोमवार को लॉन्च की गई।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  ने डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2DG की पहली खेप लॉन्च की। इस कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harsh Vardhan) और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे।

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि आज का दिन सुखद इसलिए भी है क्योंकि आज नए मामलों से एक लाख ज़्यादा रिकवरी हुई है। मई के महीने में आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज़्यादा सुखद दिन है। हम एक साल से ज़्यादा समय से कोविड की जंग लड़ रहे हैं। रक्षा क्षेत्र के आउटकम के तहत ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, ये कोविड वायरस के प्रकोप को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से कम करने की पूरी क्षमता रखती है।

बता दें कि इस दवा का नाम 2-डीऑक्सि-डी-ग्लूकोज (2-DG) है। कोरोना की देसी दवा 2-डीजी पाउडर के रूप में पैकेट में आती है और इसे पानी में घोल कर पीना होता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles