बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने फिल्मी दुनिया के बाद राजनीति में भी पैर पसारे हैं. एक्ट्रेस हेमा मालिना बीजेपी की सांसद हैं और अब इन्होंने मथूरा से अपना नॉमिलेशन फाइल किया है. हेमा मालिनी ने नॉमिनेशन फाइल करने की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. साल 2014 में हेमा मालिनी ने राजनीति में उतरी थी. आपको बता दें कि करोड़ो दिलो पर राज करने वाली हेमा मालिनी अरबों की मालकिन हैं. बुधवार को दाखिल नामंकन पत्र में इस बात का खुलाया हुआ.
नामांकन भरने से पहने हेमा मालिनी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की.
पिछले पांच सालों में हेमा मालिनी की संपत्ति में 34 करोड़ 46 लाख रुपये का इजाफा हुआ हैं इसके साथ ही उनके पति और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद सिंह देओल की संपत्ति भी बड़ी.
इनकम टैक्स के अनुसार हेमा मालिनी और धर्मेंद ने बीते पांच सालों में 10-10 करोड़ रुपये कमाए है. बता दें कि 2014-15 में उन्होंने 3 करोड़ 12 लाख रुपये, 2015-16 में 1 करोड़ 9 लाख रुपये और 2016-17 में 4 करोड़ 30 लाख रुपये कमाए. इस तरह पांच साल के कार्यकाल के दौरान हेमामालिनी की कुल आय 9 करोड़ 87 लाख 55 हजार रुपये रही और धर्मेंद्र की 9 करोड़ 72 लाख 78 हजार रुपये रही.
वहीम अगर इनकी कारों की बात की जाए तो हेमा मालिनी के पास दो कारें हैं जिनमें से एक मर्सिडीज है जो उन्होंने 2011 में 33 लाख 62 हजार रुपये में खरीदी थी. इसके अलावा एक टोयोटा है जो 2005 में 4.75 लाख रुपये में खरीदी थी. तो वहीं धर्मेंद्र के पास अब तक 1965 में खरीदी कारें ही हैं.
बता दें, हेमा मालिनी 1 अरब 1 करोड़ 95 लाख नकदी, गहने, फिक्स डिपॉजिट, शेयर्स और कोठी-बंगला की मालकिन हैं. लेकिन हेमा मालिनी पर 6 करोड़ 75 लाख और धर्मेंद्र पर 7 करोड़, 37 लाख का कर्ज भी है.