नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली में रहने वालों को एक बड़ा गिफ्ट देते हुए 59 KM लंबी पिंक लाइन पर ‘ड्राइवरलेस ट्रेन परिचालन’ प्रारम्भ कर दिया। बृहस्पतिवार यानी आज सुबह केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चालक रहित मेट्रो प्रारम्भ होने से अब पिंक लाइन दूसरी ऐसी लाइन बन गई है, जिस पर अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन ( UTO) सिस्टम के सहयोग से चालक रहित ट्रेनें चलाई जा सकेगी।
माननीय केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री, श्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के परिवहन मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने आज दिल्ली मेट्रो की 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन का ड्राइवरलेस ट्रेन परिचालन का उद्घाटन किया। विस्तार में पढ़ने के लिए https://t.co/6O9bDmJZ8B पर जाएँ। pic.twitter.com/UpfZIGh5tQ
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) November 25, 2021