DMRC की पिंक लाइन पर दौड़ेगी चालक रहित मेट्रो, हरदीप सिंह पुरी ने दिखाई हरी झंडी !

Delhi Metro Pink Line
नई दिल्ली दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली में रहने वालों को एक बड़ा गिफ्ट देते हुए 59 KM  लंबी पिंक लाइन पर ‘ड्राइवरलेस ट्रेन परिचालन’ प्रारम्भ कर दिया।  बृहस्पतिवार यानी आज सुबह केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चालक रहित  मेट्रो प्रारम्भ होने से अब पिंक लाइन दूसरी ऐसी लाइन बन गई है, जिस पर अनअटेंडेड ट्रेन ऑपरेशन ( UTO) सिस्टम के सहयोग से चालक रहित ट्रेनें चलाई जा सकेगी।

पिंक लाइन के ड्राइवरलेस होने से यात्रियों को रिंग रोड के नजदीकी स्टेशनों से स्चालित मेट्रो में यात्रा का अवसर मिलने लगेगा। यानी अब दिल्ली मेट्रो का लगभग  90 KM से ज्यादा लंबा रूट चालक रहित हो गया है।
हालांकि पिंक लाइन में प्रारम्भ में ट्रेनों की ड्राइविंग कार में ट्रेन ऑपरेटर उपस्थित रहेंगे, परन्तु ट्रेन का सिस्टम ऑटोमेटिक तरीके से ही कार्य करेगा।
इससे पूर्व दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर पिछले वर्ष दिसंबर में ही चालक रहित ट्रेन ऑपरेशन प्रारम्भ  कर दिया गया था। देश के प्रधानमंत्री ने 28 दिसंबर 2020 को देश की पहली (मजेंटा लाइन) पूरी तरह ऑटोमेटेड ड्राइवरलेस मेट्रो की शुरुआत की थी।
इसके साथ ही मजेंटा लाइन पर 37.5 KM लंबे रूट (बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी) पर पहले चालक रहित मेट्रो चल रही है। वहीं अब पिंक लाइन पर मजलिस पार्क से शिव विहार के मध्य नए रूट पर मेट्रो बिना चालक के 58.4 KM दौड़ेगी।
दरअसल DMRC का नेटवर्क मौजूदा 286 स्टेशनों के साथ तकरीबन 391 KM तक फैला हुआ है। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर और रैपिड मेट्रो, गुड़गांव भी सम्मिलित है।
Previous articleबॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म “अतरंगी रे” का ट्रेलर हुआ आउट !
Next articleराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 106 करोड़ रूपये की हीरोइन जब्त !