MP DSP Viral Video: एमपी के एक DSP संतोष पटेल (DSP Santosh Patel) को लोग बहुत लाइक कर रहे हैं, अभी हाल ही मेंइन्होंने सुनसान रोड पर एक बूढ़ी औरत को अपनी सरकारी गाड़ी में लिफ्ट दिया और उनसे कुछ बातचीत की, अहम बात ये कि इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बूढ़ी महिला अपना किराया देते हुए भी नजर आ रही हैं, वो बूढी मां पुलिस अफसर को अपने पल्ले से 10 रूपये का नोट किराया नजर आ रही है, उसे अपनी गाड़ी में बैठाया इसलिए दी की क्योंकि उस दिन होली की वजह से शायद सड़कों पर गाडियां नहीं चल रहे थी इसलिए उसकी मदद करने के एवज से ऐसा किया।
#HappyHoli2023 अपने गाँव तो नहीं जा पाए लेकिन पुलिस ड्यूटी के दौरान हमारी होली चलती फिरती दुआओं से भरपूर रही। Women का मतलब wing of men होता है न कि Weakness of men…#नारी_शक्ति #InternationalWomensDay pic.twitter.com/fRwnMarC1q
— Santosh Patel DSP (@Santoshpateldsp) March 8, 2023
अधिकारी ने बूढी मां को अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके गांव तक पहुंचाया DSP संतोष पटेल ने बताया कि होली के दिन वाहन नहीं चलते और एक बुजुर्ग दंपत्ति सड़क किनारे पैदल जा रहा था, बारिश हो रही थी, इस दौरान बूढ़ी महिला ने धोती के छोर से एक 10 का नोट और 10 का सिक्का निकलीं और किराए के तौर पर देने लगीं , तो हमने मिठाई खिलाई।
बातचीत का वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ लोग DSP की तारीफ करने लगे और कहने लगे कि ये अफसर बहुत ही विनम्र हैं और देश को ऐसे ही सुलझे हुए और विनम्र व्यवहार वाले अफसरों की जरूरत है।