viral: लड़की ने DTC बस में बनाया डांस Video, निलंबित हुए कर्मचारी देखें वीडियो

244

नई दिल्ली जनकपुरी इलाके में दिल्ली की एक लड़की का टिक टॉक पर बस के अंदर और बाहर वीडियों बनाने का मामला सामना आया है। जिसमें लड़की सपना चौधरी केतेरी आंख्यां का यों काजल गाने पर डांस करता नजर आरही है। इस वीडियो में ड्राइवर कंडक्टर भी हिस्सा बने हुए हैं। जिसके बाद डीटीसी प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर नाचने वाले अलग-अलग पांच टिक टॉक वीडियों तेजी सेवायरल हुए है।

बता दें कि वीडियों के अंदर एक युवती बस में तैनात मार्शल के सामने प्रसिद्ध एक हरियाणवी गाने पर नाचती नजर आ रही है। जिस वक्त यह टिक टॉक वीडियों बनाया गया है। उस समय वीडियो में बस के अंदर कोई यात्री नजर नहीं आ रहा है। बस पूरी तरह से खाली और एक जगह खड़ी है। टिक टॉक का यह वीडियो बस के बाहर भी बनाया गया है। जबकि एक वीडियो में चालक और संवाहक भी दिखाई दे रहे है।

डीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टिक टॉक वीडियो का मामला 12 जुलाई का है। जिस बस में यह वीडियो बना है वह जनकपुरी इलाके में खड़ी थी जो हरिनगर रूट की बस थी। वीडियो का मामला संज्ञान में आते ही डीटीसी प्रशासन ने बस चालक वीरपाल को निलंबित कर दिया है। जबकि अनुबंध पर कार्यरत संवाहक गगनदीप पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है। वहीं डीटीसी में तैनात मार्शल के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर सिविल डिफेंस विभाग को भेज दी गई है।