Friday, April 4, 2025

DTC कर्मचारियों की हड़ताल से दिल्ली वाले रहे परेशान

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए सोमवार का दिन मुश्किलों भरा हो सकता है क्योंकि दिल्ली परिवहन निगम यानि डीटीसी कर्मटारियों की यूनियनें सोमवार को हड़ताल करेंगी, जिसके चलते डीटीसी बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है. दरअसल, डीटीसी के ठेका कर्मचारी डीटीसी संविदा श्रमिक संघ के बैनर तले गत सोमवार से हड़ताल पर हैं.

ये भी पढ़ेः अयोध्या विवाद: राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज से अहम सुनवाई

वहीं दिल्ली के एलजी (उपराज्यपाल) अनिल बैजल ने आवश्यक सेवा रखरखाव अधिनियम, 1974 लगा दिया था. डीटीसी कर्मचारी यूनियन के मुताबिक, उनकी मांगे तो कई हैं. साथ ही मांगों में उस भत्ते को भी बहाल करना शामिल है जिसे एक अदालत के आदेश के बाद डीटीसी ने कम कर दिया था. ऐसे में डीटीसी वर्कर्स यूनिटी सेंटर ने भी सोमवार को हड़ताल करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ेः 18 साल के इंतजार के बाद आख़िरकार बनी उत्तराखंड पुलिस नियमावली

वहीं डीटीसी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘दिल्ली सरकार ने न्यूनतम वेतन दरों को बहाल किया था जो ठेका कर्मचारियों के लिए 4 अगस्त, 2018 से पहले लागू थी और न्यूनतम वेतन को कम करने के आदेश वापस ले लिए थे.’ वहीं अपने कर्मचारियों को डीटीसी की तरफ से अपील कि गई है की वो जल्दी काम पर लौटे. ऐसे में सोमवार का दिन डीटीसी में सफर करने वालों के लिए काफी मुश्किल भरा दिन होने वाला है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles