Tuesday, April 1, 2025

नए साल से Ducati अपनी बाइक्स के दामों में करेगा वृद्धि, निर्माता का सामने आया बयान

Ducati Price Hike: Ducati के बारे में हम सभी जानते हैं, यह कंपनी इटली की एक महंगी स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है. अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक के सौकिन हैं तो आपका भी ड्रीम रहा होगा Ducati की बाइक्स चलाने का. ऐसे में अगर आप अपना यह ड्रीम सच करना चाहते हैं तो इसके लिए यह सबसे सही वक्त है क्योंकि, आगामी कुछ हफ्तों के अंदर Ducati अपनी सभी बाइक्स की प्राइज को हाइक करने जा रहा है. बढ़ी हुई प्राइज 1 जनवरी 2023 से लागू कर दी जाएगी . गौरतलब है कि निर्माता ने फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया है कि यह बढ़ोत्तरी कितने फीसदी की जाएगी.

इटली की प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी डुकाटी की बाइक्स के सभी मॉडल की प्राइज  इंडिया में एक जनवरी से बढ़ जाएंगी. निर्माता ने यह जानकारी दी. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि कीमत में कितने प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा. डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने एक स्टेटमेंट में कहा कि उसकी बाइक्स की पूरी सीरीज के प्राइज  1 जनवरी 2023 से बढ़ जाएंगे.

इसमें कहा गया कि लागत का भार कुछ वक्त से निर्माता स्वयं पर ले रही थी लेकिन कच्ची सामग्री, प्रोडक्शन और लॉजिस्टिक्स से संबंधित लागत में बढ़ोत्तरी की वजह से उसे कीमतों में वृद्धि करनी पड़ रही है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles