Sitrang Cyclone: वे ऑफ बंगाल से उठा सितरंग (Sitrang) साइक्लोन उत्तर और उत्तर-पूर्व की तरफ गति से बढ़ रहा है. यह साइक्लोन बीते 6 घंटों में 15 किलो मीटर प्रति घंटा की गति से आगे बढ़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक यह चक्रवाती तूफान आगामी 12 घंटों के दौरान और भी अधिक तीव्र होगा और इसकी गंभीरता भी बढ़ती जाएगी. इसके कल प्रातः यानी 25 अक्टूबर को बांग्लादेश के कोस्टल एरिया को पार कर जाने की संभावना है
बेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक 25 अक्टूबर सुबह ‘Sitrang’ साइक्लोन बांग्लादेश (Bangladesh) के कोस्ट तिनकोना आइलैंड और सैंड्वीप को पार कर जाएगा. इसी के साथ भुवनेश्वर में बेदर डिपार्टमेंट के साइंटिस्ट उमाशंकर दास ने बताया कि उत्तर तटीय ओडिशा में इस दौरान भीषण वर्षा की आशंका है.
Cyclonic storm “SITRANG” over EC and adjoining areas of WC & NW BoB near lat 17.80N and long 88.60E, 430 km south of Sagar Island and 580 km S-SW of Barisal . To move N-NE and intensify further into a SCS in next 12 hours. To cross Bangladesh coast 25th October early mrng pic.twitter.com/GB6LChqpVZ
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 24, 2022
उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा (Odisha) के साथ ही साइक्लोन के कारण पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त उत्तर पूर्व के कुछ प्रदेशों विशेष रूप से त्रिपुरा, मेघालय, दक्षिणी असम में भीषण से बहुत ज्यादा वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है.
Cyclonic storm “SITRANG” near lat 17.00N & long 88.30E, about 520 km south of Sagar Island and 670 km south-southwest of Barisal (Bangladesh). To move north-northeastwards and intensify further into a SCS in next 12 hrs. To cross Bangladesh coast between Tinkona Island & Sandwip pic.twitter.com/CWANKg5AP0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 23, 2022