Thursday, April 3, 2025

साइक्लोन ‘Sitrang’ के चलते,ओडिशा, प.बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्यों में कल भीषण वर्षा की संभावना

Sitrang Cyclone: वे ऑफ बंगाल से उठा सितरंग (Sitrang) साइक्लोन उत्तर और उत्तर-पूर्व की तरफ गति से बढ़ रहा है. यह साइक्लोन बीते 6 घंटों में 15 किलो मीटर प्रति घंटा की गति से आगे बढ़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक यह चक्रवाती तूफान आगामी 12 घंटों के दौरान और भी अधिक तीव्र होगा और इसकी गंभीरता भी बढ़ती जाएगी. इसके कल प्रातः यानी 25 अक्टूबर को बांग्लादेश के कोस्टल एरिया को पार कर जाने की संभावना है

बेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक 25 अक्टूबर सुबह ‘Sitrang’ साइक्लोन बांग्लादेश (Bangladesh) के कोस्ट तिनकोना आइलैंड और सैंड्वीप को पार कर जाएगा. इसी के साथ भुवनेश्वर में बेदर डिपार्टमेंट के साइंटिस्ट  उमाशंकर दास ने बताया कि उत्तर तटीय ओडिशा में इस दौरान भीषण वर्षा की आशंका है.

उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा (Odisha) के साथ ही साइक्लोन के कारण पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त उत्तर पूर्व के कुछ प्रदेशों विशेष रूप से त्रिपुरा, मेघालय, दक्षिणी असम में भीषण से बहुत ज्यादा वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles