श्रीलंका में अत्यधिक बारिश के चलते , 6 लोगों की गई जान !
श्रीलंका में सप्ताहांत से अत्यधिक अत्यधिक बारिश और तेज हवाओं के वजह से छह लोगों की जान चली गयी है । तेज हवाओं के कारण द्वीप राष्ट्र के कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। आपदा प्रबंधन केंद्र (DMC) ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, DMC ने कहा कि 13 जनपद अत्यधिक बारिश से प्रभावित हुए हैं, जिससे 891 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
आपदा प्रबंधन केंद्र ने कहा कि श्रीलंका राजधानी कोलंबो के कुछ क्षेत्रों समेत 10 जनपद में भूस्खलन की चेतावनी भी जारी की गई है।
मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में देश के कई इलाकों में और बारिश होने की आशंका है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गयी है क्योंकि इससे निचले क्षेत्रों में बाढ़ आ सकती है।
श्रीलंका की नौसेना ने कहा कि उसने मौसम संबंधी आपदा की स्थिति में खोज और बचाव कार्यों के लिए बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत दल तैनात किए हैं।