दिल दहला देने वाली घटना, दो टुकड़ों में बंट गया नवजात
सरकारी अस्पतालों में चिकित्साकर्मियों द्वारा लापरवाही के किस्से अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं. इस बार सरकारी चिकित्साकर्मियों की गलती नहीं बल्कि घोर लापरवाही सामने आई है. मामला राजस्थान के जैसलमेर जिले का है जहां एक नवजात सरकारी अस्पताल के चिकित्साकर्मियों की लापरवही से दो हिस्सों में बंट गया.
जैसलमेर में रामगढ़ के सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान एक चिकित्साकर्मियों ने एक नवजात को इतनी जोर से खींचा कि उसका शरीर दो टुकड़ों में बंट गया. बच्चे का सिर मां के पेट में ही रह गया जबकि धड़ टूटकर बाहर आ गया. इस बारे में अस्पताल में परिजनों को बताना तक उचित नहीं समझा.
इतना सब होने पर भी चिकित्साकर्मियों की इन्सानियत नहीं जागी और मरीज को जैसलमेर के लिए रैफर कर दिया. इसके बाद जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में महिला का इलाज शुरू किया गया. यहां डॉक्टर्स को कुछ समझ नहीं आया तो उन्होंने महिला को जोधपुर रैफर कर दिया. जोधपुर पहुंचने के बाद परिजनों ने महिला को उम्मेद अस्पताल में भर्ती करवाया. उम्मेद अस्पताल में डॉक्टर्स ने महिला का प्रसव किया तो केवल नवजात के सिर ही बाहर आया. ये देखकर डॉक्टर्स के हाथ-पांव फूल गए. डॉक्टर्स ने इस बात की सूचना परिजनों को दी.
इस बात से परिजन आक्रोशित हो उठे और नवजात का सिर लेकर थाने पहुंच गए. इसके बाद पीड़ित महिला के पति त्रिलोक सिंह ने रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अस्पताल पहुंची और नवजात का धड़ बरामद किया.
अस्पताल ने पल्ला झाड़ा
इतनी बड़ी लापरवाही सामने आने के बाद भी अस्पताल प्रशासन अपनी गलती पर पर्दा डालने का प्रयास करता आया. अस्पताल का कहना है कि नवजात पहले से ही मृत था.