फतेहपुर: गलत नीतियों के चलते जनता ने कांग्रेस को नकारा, अब भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी। छोटे और बड़े चौकीदार मिलकर देश को चूना लगा रहे हैं। ये बातें बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कही। वे फतेहपुर के भिटौरा बाईपास पुरानी सब्जी मंडी में बसपा उम्मीदवार सुखदेव प्रसाद वर्मा के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक सत्ता का सुख भोगने वाली कांग्रेस ने कभी दलितों का उत्थान नहीं किया। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली बार अच्छे दिन लाने का वादा पूरी तरह से खोखला साबित हुआ। नोटबंदी और जीएसटी के निर्णय को जल्दबाजी में लिया गया कदम बताते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इससे बेरोजगारी बढ़ी और देश की अर्थव्यस्वथा बिगड़ी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सत्ता से बाहर होने जा रही है। भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ा है कि रक्षा और सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं।
अमित शाह का दावा- 23 के बाद ममता की सत्ता जानी तय
सीबीआई, ईडी, आईबी जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आरएसएस और पूंजीपतियों के लिए काम करने वाली सरकार अब जुमलेबाजी कर रही है। सरकार खरी नहीं उतरी तो लोगों का ध्यान बांटने के लिए बयानबाजी शुरू कर दी। बसपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा की सोच जातिवादी और साम्प्रदायिक है। सेना के नाम पर राजनीति हो रही है। केंद्र में हमारी सरकार बनी तो किसानों की समस्याओं का स्थाई हल निकाला जाएगा। सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में रोजगार देने की व्यवस्था की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बसपा की तरह सपा कार्यकताओं में अनुशासन देखने को मिला। इसे देखकर भाजपा दुखी है। उन्होंने एनडीए के महागठबंधन को मिलावटी बताया। सभा के अंत में मतदाताओं से अपील की कि सारा काम छोड़कर सुबह से ही बूथ में जाकर वोट पड़ने तक व्रत रखें। गठबंधन के उम्मीदवार सुखदेव प्रसाद वर्मा को निष्ठावान बताया। वहीं उनके दामाद को धोखेबाज कहा और उम्मीदवार को जिताने की अपील की।