Friday, April 4, 2025

Durand Cup 2022: डूरंड कप फतेह करने के बाद सुनील छेत्री ने ट्वीट से जीता समर्थकों का दिल

इंडिया के स्टार फुटबाल खिलाड़ी सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने कहा है कि अगर वो डूरंड कप (Durand Cup) नहीं जीत पाते, तो बहुत बुरा लगता. उन्होंने ये भी कहा कि इस कप को अपने नाम करने के लिए 20 साल के लंबे वक्त का इंतजार करना पड़ा. छेत्री की टीम बेंगलुरू FC ने रविवार यानी बीते कल  यहां विवेकानंद युवा भारती क्रिरंगन (वीवाईबीके) में फाइनल में मुंबई सिटी FC को 2-1 से मात देकर अपना पहला डूरंड कप जीत लिया है

बेंगलुरू FC (BFC) के लिए शिवा शक्ति और ब्राजीलियाई एलन कोस्टा ने गोल दागे, जबकि अपुइया ने मुंबई सिटी एफसी (MCFC) के लिए एकमात्र गोल किया, जो एक शानदार मुकाबला साबित हुआ

सुनील छेत्री ने सोशल मीडिया पर कप जीतने पर अपनी खुशी जाहिर करने के लिए फोटो पोस्ट की और ट्वीट किया कि बेंगलुरु FC टीम के साथ इसे जीतना स्पेशल था

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles