Lockdown 4 में घरेलू उड़ानों को हरी झंडी, 25 मई से शुरू होगा हवाई सफर

राजसत्ता एक्सप्रेस। लॉकडाउन 4 में घरेलू उड़ानों पर लगी पाबंदी भी हटा ली गई है। 25 मई से देशभर में घरेलू उड़ानों की सेवा शुरू हो जाएगी। इसकी जानकारी खुद नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने ट्वीट कर दी है। दरअसल, कोरोना के कारण जारी लॉकडाउन की वजह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई हैं। रेल सेवा की शुरुआत करने के बाद अब अब घरेलू उड़ानें की सेवा भी शुरू करने का ऐलान किया है।

हरदीप पुरी ने बताया कि सोमवार यानी 25 मई से घरेलू उड़ान सेवा फिर से शुरू हो जाएगी। 25 मई से उड़ानें शुरू करने के लिए सभी एयरपोर्ट और एयरलाइन कंपनियां तैयार हैं। यात्रियों के लिए SOP भी जारी किया जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को किए अपने ट्वीट में नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि हवाई सेवा शुरू करने की जिम्मेदारी केंद्र के साथ राज्यों की भी हैं। उन्हें भी इसके लिए तैयार रहना होगा।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना के खौफ के बीच कावासाकी बीमारी की दस्तक, 8 साल के लड़के में मिले लक्षण

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते 25 मार्च से देश में लॉकडाउन जारी है और तभी से ही उड़ानों पर भी पाबंदी लगी है। अब लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है, जो 31 मई तक जारी रहेगा। धीरे-धीरे सरकार की ओर से पाबंदियां खत्म की जा रही हैं। रेलवे ने भी मंगलवार को 200 नॉन-एसी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें एक जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन चलेंगी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना को लेकर ये आंकड़े भारत को राहत देते हैं, इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद दूर हो जाएगा डर

बुकिंग शुरू
बता दें कि कई एयरलाइंस ने एक जून से हवाई टिकट बुकिंग भी शुरू कर दी है. वैसे तो लॉकडाउन-4 में फ्लाइट, ट्रेन, मेट्रो के संचालन पर पाबंदी लगी हुई है, लेकिन अब धीरे-धीरे इसे खोला जा रहा है। रोजाना देश में करीब 6500 घरेलू उड़ानें होती हैं, जिसमें हर साल 44.17 मिलियन यात्री सफर करते हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles