E-Buses: लखनऊ में बढ़ा ई-बसों का आंकड़ा , CM ने दिखाई हरी झंडी, लगभग 15 हजार यात्रियों को मिलेगा लाभ

E-Buses: लखनऊ में बढ़ा ई-बसों का आंकड़ा , CM ने दिखाई हरी झंडी, लगभग 15 हजार यात्रियों को मिलेगा लाभ
UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वृहस्पतिवार यानी आज 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही लखनऊ में इलेक्ट्रॉनिक-बसों के आंकड़ों वृहस्पतिवार  को इजाफा हो गया है। इनमें से 34 राजधानी लखनऊ के चार मार्गों पर चलेंगी, जिससे करीब 15 हजार लोगों को लाभ मिल सकेगा । आठ बसें कानपुर में चलाई जाएंगी।
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर पल्लव बोस ने बताया कि अभी  राजधानी लखनऊ के 22 रूटों पर 105 इलेक्ट्रॉनिक -बसें दौड़ रही हैं। इनसे प्रतिदिन 35 से 40 हजार यात्री अपनी यात्रा सुचारू रूप से कर रहे  हैं। अब  34 और इलेक्ट्रॉनिक-बसें शामिल हो जाने से दैनिक यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

नई बसों में वृहस्पतिवार से यात्रा किया जा सकेगा । इन्हें विराजखंड बस स्टैंड से PGI वाया अहिमामऊ, लू-लू मॉल, तेलीबाग मार्ग पर दौड़ाया जाना था, लेकिन इसे रद्द कर दिया गया है। इसके स्थान लखनऊ से नैमिष का मार्ग जोड़ा गया है।

 

Previous articleBilkis bano case: सर्वोच्च न्यायालय ने गुजरात सरकार को जारी किया नोटिस, अब 15 दिन बाद होगी सुनवाई
Next articleRaju Srivastav:राजू श्रीवास्तव के समर्थकों के लिए राहत भरी खबर,लगभग 2 हफ्ते बाद होश में आए कॉमेडियन