Thursday, April 3, 2025

अफगानिस्तान में फिर कांपी धरती, 6.3 रही तीव्रता

बुधवार (11 अक्टूबर) की सुबह अफगानिस्तान में एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। आज सुबह अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाके में तेज कंपन महसूस की गई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई गई, जो काफी खतरनाक होती है। सूत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी नीचे की गहराई पर था। मालूम हो कि बीते शनिवार (7 अक्टूबर) को भी अफगानिस्तान में आए विनाशकारी भूकंप के चलते जानमान का काफी नुकसान हुआ था।

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में 7 अक्टूबर को आए भूकंप के तेज झटके के कारण 4000 लोगों की मौत हो गयी थी।इसके अलावा, लगभग इस प्रान्त के 20 गांवों में लगभग 2000 घर पूरी तरह से जमींदोज हो गए। यूएन के मानवीय कार्यालय ने अफगानिस्तान ने आए विनाशकारी भूकंप से निपटने के लिए 5 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की है।

बता दें कि इस देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली काफी हद तक विदेशी सहायता पर निर्भर है। जब से यहां तालिबान सत्ता में आई है उसके बाद से दो वर्षों में इसमें बड़ी कटौती का सामना करना पड़ा है और बाहर से आने वाली कई सहायता रोक दी गई है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles