Tuesday, April 1, 2025

फिलीपींस में भूकंप से मची खलबली, रिक्टर स्केल पर रही 4.7 तीव्रता

दुनियाभर में भूकंप के मामले पिछले एक साल में तेज़ी से बढ़े हैं और यह बात जगजाहिर है। दुनिया के किसी न किसी हिस्से में हर दिन भूकंप आते हैं। हर दिन अलग-अलग जगह एक से ज़्यादा भूकंप के मामले दुनियाभर में देखने को मिल रहे हैं। भूकंपों की इस लिस्ट में आज एक और नया भूकंप जुड़ गया है। यह भूकंप फिलीपींस के बेकोलोड  शहर से 1 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.7 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप आज, शनिवार, 19 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 04 मिनट पर आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे  ने भी फिलीपींस में आए इस भूकंप की पुष्टि की है।

फिलीपींस में आज आए इस भूकंप से प्रभावित क्षेत्र के लोगों में कुछ देर के लिए खलबली मच गई। घरों और इमारतों के हिलने से लोग भागकर बाहर आए गए। हालांकि भूकंप से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।

पिछले करीब एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़े हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की  और सीरिया  में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है। वहीं कोस्टल इलाकों में भूकंप आने से सुनामी की संभावना भी रहती है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles