मैक्सिको में भूकंप से दहली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता

मैक्सिको में भूकंप से दहली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता

दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही। बल्कि भूकंप के मामलों में इजाफा ही देखने को मिल रहा हैं। हर दिन दुनिया के किसी न किसी हिस्से में भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं और वो भी एक से ज़्यादा। अब भारतीय समयानुसार आज, मंगलवार, 1 अगस्त को भूकंप का एक और मामला सामने आया है। यह भूकंप मैक्सिको  के ओक्साका शहर में आया। ओक्साका शहर में आज आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 रही और भारतीय समयानुसार यह जल्द सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर आया। मैक्सिको के ओक्साका शहर में आए इस भूकंप की पुष्टि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे  ने भी की।

रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिको के ओक्साका शहर में आए भूकंप की गहराई 39.2 किलोमीटर रही।ओक्साका में आए इस भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ घरों और बिल्डिंग्स पर इसका असर देखने को मिला है, पर ज़्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

पिछले कुछ महीनों में दुनिया भर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनिया भर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।
Previous articleबिहार में जारी रहेगी जातीय जनगणना, पटना हाईकोर्ट ने रोक हटाई
Next articleजब सुपर स्टार दिलीप कुमार पर लगा था पाकिस्तानी जासूस होने का आरोप, मिली थी गिरफ्तारी की धमकी