भूकंपों पर गौर किया जाए तो पिछले एक साल में दुनियाभर में ऐसे मामले तेज़ी से बढ़े हैं। किसी न किसी जगह हर दिन ही भूकंप के मामले देखे जा रहे हैं। दो दिन पहले 16 जुलाई को इसी तरह अमरीका के अलास्का में अलास्का प्रायद्वीप में भूकंप आया था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 रही। इस भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया था। हालांकि सुनामी आई नहीं। अब दो दिन में ही अलास्का में भूकंप का दूसरा मामला देखने को मिला है। आज, मंगलवार, 18 जुलाई को भारतीय समयानुसार जल्द सुबह 3 बजकर 29 मिनट पर भूकंप आया। यह भूकंप अलास्का के फॉल्स पास (False Pass) शहर से 106 किलोमीटर साउथ में आया।
अमरीका की यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने अलास्का के फॉल्स पास शहर से 106 किलोमीटर साउथ में आए इस भूकंप की पुष्टि की।यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार अलास्का के फॉल्स पास शहर से कुछ दूरी पर आए इस भूकंप की गहराई 48.5 किलोमीटर रही।
लोकल एजेंसियों के अनुसार फॉल्स पास शहर के पास आए इस भूकंप से कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि झटका महसूस ज़रूर किया गया। पर अलास्का में दो दिन में दो भूकंपों के आने से संबंधित एजेंसियाँ अलर्ट ज़रूर हो गई हैं। बता दें पिछले करीब एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़े हैं।
दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।