दुनियाभर में पिछले एक साल में भूकंप के मामलों में तेज़ी से इजाफा हुआ है। दुनियाभर में हर दिन अलग-अलग जगहों पर एक से ज़्यादा भूकंप के मामले सामने आते हैं। आज, सोमवार, 20 नवंबर को आए कई भूकंपों में फिलीपींस में आया भूकंप भी शामिल है। यह भूकंप फिलीपींस के माबिनी म्यूनीसिपैलिटी से 7 किलोमीटर नॉर्थर्न नॉर्थवेस्ट में आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 रही। भारतीय समयानुसार यह भूकंप सुबह 10 बजकर 27 मिनट पर आया। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने भी फिलीपींस में आए इस भूकंप की पुष्टि की।
5.2 earthquake, 7 km NNW of Mabini, Philippines. Nov 20 4:57:43 UTC (12m ago, depth 93km). https://t.co/SPGJfFr7Gp
— Earthquakes (@NewEarthquake) November 20, 2023
फिलीपींस में आज आए इस भूकंप की गहराई करीब 93 किलोमीटर रही। फिलीपींस में आज आए इस भूकंप से नुकसान नहीं हुआ। हालांकि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में लोगों को झटका ज़रूर महसूस हुआ।
पिछले एक साल में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले एक साल में किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। 8 सितंबर को मोरक्को में आए भूकंप, पिछले महीने 7 अक्टूबर को अफगानिस्तान में आए भूकंप और इस महीने 3 नवंबर को नेपाल (Nepal) में आए भूकंप ने भी काफी तबाही मचाई। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।