मैक्सिको में आया खतरनाक भूकंप, रिक्टर स्केल पर रही 6.3 तीव्रता

दुनियाभर में पिछले कुछ महीनों में भूकंप के मामलों में इजाफा तेज़ी से इजाफा देखने को मिला है और यह जगजाहिर भी है। आज भूकंप का एक और मामला देखने को मिला है। आज मैक्सिको (Philippines) में भूकंप का मामला देखने को मिला। जानकारी के अनुसार भूकंप सेंट्रल मैक्सिको के कोस्ट पर आया। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 रही। भूकंप भारतीय समयानुसार सोमवार, 19 जून, देर रात करीब 2 बजे (मैक्सिको के समय के अनुसार रविवार, 18 जून को दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट) पर आया। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center For Seismology) ने इस भूकंप की पुष्टि की।

भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंट्रल मैक्सिको में आए इस भूकंप की गहराई करीब 10 किलोमीटर रही।लोकल रिपोर्ट के अनुसार सेंट्रल मैक्सिको में आए इस भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। हालांकि भूकंप के झटके से लोगों में कुछ देर के लिए डर का माहौल ज़रूर बना, पर कुछ देर बाद ही सब सामान्य हो गया।

पिछले कुछ महीनों में दुनियाभर में भूकंप के मामले बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में पिछले कुछ महीने से आए दिन किसी न किसी जगह भूकंप के मामले देखने को मिलते हैं। कुछ भूकंपों से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, पर पिछले कुछ महीनों में कुछ ऐसे भी भूंकप देखने को मिले हैं जिनसे भारी तबाही मची है। पिछले साल इंडोनेशिया में आए भूकंप और इस साल तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी। हालांकि सभी भूकंप तबाही नहीं मचाते, पर भूकंप के मामलों का बढ़ना चिंताजनक है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles