पाकिस्तान के हरनई क्षेत्र में आज तड़के भूकंप के भीषण झटके महसूस किये गए। आपदा प्रबंधन के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के कारण से लगभग 20 लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि बड़ी तादाद में लोग जख्मी हुए हैं। इसके अतिरिक्त कई घरों को भी क्षति पहुंची है। भूकंप की तीव्रता काफी तीव्र थी और अगल बगल के कई जनपदों में क्षति की बात निकल कर आ रही है।
Earthquake of magnitude 6.0 occurred today around 3:30 am in 14 km NNE of Harnai, Pakistan: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) October 6, 2021
पाकिस्तान में यह भूकंप आज तड़के लगभग 3 बजे आया, जिसके पश्चात अफरातफरी मच गयी . घर में आराम से सो रहे लोगों ने आनन-फानन में बाहर निकलकर बचने की कोशिश की. इसके अतिरिक्त, भूकंप से कई घरो को भी क्षति पहुंची है. वहीं, डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारियों का कहना है कि अभी मरने वालो की संख्या और भी बढ़ सकती है।
बलूचिस्तान के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुखिया नसीर नासर ने AFP को बताया कि 15 से 20 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन यह इस संख्या में इजाफा हो सकता है। भूकंप से सबसे बुरी तरह प्रभावित इलाका बलूचिस्तान का सुदूर पहाड़ी शहर हरनाई है, जहां पक्की सड़कों, बिजली और मोबाइल फोन कवरेज की कमी की वजह से राहत-बचाव के प्रयास अड़चन आ रही है।