Manish Sisodiya: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। मनी लॉन्ड्रिंग केस में वृहस्पतिवार यानी आज लगभग 8 घंटे के सवाल- जवाब के बाद ED ने अरेस्ट कर लिया है। इससे पूर्व दिल्ली लीकर पॉलिसी के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में 26 फरवरी को CBI ने अरेस्ट किया था, जिसके बाद से वह जुडिशियल कस्टडी में तिहाड़ जेल में बंद हैं।
आज 10 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की बेल को लेकर सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले आज प्रवर्तन निर्देशालय ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी को लेकर भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बिना नाम लिए केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर हमला बोला है।
प्रवर्तन निदेशालय की इस कार्रवाई के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि “मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मकसद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज नए फर्जी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी।
मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 9, 2023