ED ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गाेयल को किया गिरफ्तार

ED ने जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गाेयल को किया गिरफ्तार

 प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने जेट एयरवेज संस्थापक नरेश गाेयल को धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया। गोयल पर कैनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करके अपराध के धन का शोधन करने आरोप है। 19 जुलाई को भी ईडी ने गोयल के ठिकानों पर छापामार कर तलाशी ली थी।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि नरेश गोयल को मामले की जांच के सिलसिले में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया था। इस मामले को लेकर गोयल से लंबी पूछताछ हुई। इसके बाद देर रात में उन्हें धन शाेधन निवारक अधिनियम के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया गया।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई ने जेट एयरवेज और उसके प्रर्वतक नरेश गोयल उनकी पत्नी तथा जेट एयरवेज के कुछ अधिकारियों के खिलाफ कैनरा बैंक से धोखाधड़ी के मामले में दर्ज किया था। इसमें धनशोधन का भी पहलु सामने आया। इसके बाद ईडी सक्रिय हो गई।

कैनरा बैंक ने शिकायत की थी कि जेट एयरवेज ने कर्ज लेकर हेराफेरी की और बड़ा हिस्सा नहीं चुकाया। केनरा बैंक ने जेट के खाते को जुलाई 2021 में एयर लाइन के ऋण खातों को बैंक के साथ धोखाधड़ी घोषित किया था। गौरतलब है कि जेट एयरवेज की वित्तीय स्थिति खराब होने के कारण उसका परिचालन बंद करना पड़ा था।

Previous articleभारत-पाकिस्तान का मैच आज, कैंडी में अजेय है टीम इंडिया, देखें आंकड़े
Next articleजानिए ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ से कितना होगा फायदा और कितना होगा नुकसान ?