Saturday, May 4, 2024
Home देश

बंगाल में राशन घोटाला मामले में ईडी ने किया शंकर आध्या को गिरफ्तार

बंगाल में राशन घोटाला मामले में ईडी ने किया शंकर आध्या को गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के चर्चित राशन घोटाले में ईडी ने टीएमसी नेता और बोनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या को गिरफ्तार कर लिया गया है. शंकर आध्या को ईडी ने बंगाल के उत्तरी 24 परगना से गिरफ्तार किया गया. ईडी की टीम कल यानी शुक्रवार से ही शंकर आध्या के घर पर छापेमारी कर रही थी. फिलहाल ईडी की टीम टीएमसी नेता शंकर को गिरफ्तार कर कोलकाता स्थित ईडी मुख्यालय ले आई है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है.

टीएमसी नेता और बोनगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन शंकर आध्या के घर पर कल से छापेमारी चल रही है. ईडी ने देर रात शंकर आध्या को गिरफ्तार कर लिया. कल शंकर आध्या के घर और ससुराल पर भी छापेमारी की गई. बताया जा रहा है कि टीएमसी नेता के घर से साढ़े आठ लाख रुपये और कई अहम दस्तावेज मिले हैं.

नॉर्थ 24 परगना में टीएमसी नेता के घर छापेमारी करने पहुंची ईडी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. भीड़ ने ईडी के साथ चल रहे केंद्रीय सुरक्षा बलों के वाहनों को भी निशाना बनाया. हालांकि, घटना के बाद टीएमसी नेता एसके शाहजहां को गिरफ्तार कर लिया गया था. ईडी ने कथित बोनगांव राशन घोटाले के सिलसिले में 24 उत्तरी परगना में जेल में बंद पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी सहयोगी शंकर आध्या के परिसरों पर छापेमारी की थी.

ईडी टीम पर हमले का यह मामला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव का है. जांच एजेंसी की टीम यहां राशन घोटाला मामले में टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी. इस दौरान लोगों की भीड़ ने अचानक ईडी टीम पर हमला कर दिया. भीड़ ने ईडी अधिकारी और उनके साथ चल रहे केंद्रीय सुरक्षा बलों के वाहनों में तोड़फोड़ की.

Previous articleइंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती में बड़ा बदलाव, अब इन पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट जरूरी
Next article22 जनवरी को यूपी पुलिस अयोध्या में नहीं कर पाएगी मोबाइल का इस्तेमाल, सुरक्षाकर्मियों को मिले निर्देश