चीनी मोबाइल कंपनियां (Vivo ED Raid) को बड़ा झटका लगा है। भारत में चीनी मोबाइल कंपनियां आईटी और ईडी के रडार पर हैं। इससे पहले जांच एजेंसी ने FEMA के तहत Xiaomi के एसेट्स सीज किए थे आपको बता दें कि हाल ही में चाइना की Xiaomi कंपनी ने हाल ही में अपने बेहतरीन और स्मार्ट प्रोडक्ट्स को लॉन्च करने का ऐलान किया है तो ऐसे में कंपनी के लिए ये बेहद ही चुनौतीपूर्ण होने वाला है।
प्रवर्तन निदेशालय यानि (ईडी) ने मंगलवार को यूपी, एमपी और बिहार समेत देशभर में 44 ठिकानों (Vivo ED Raid) पर कई मोबाइल कंपनी पर छापेमारी की। हालांकि, कर्नाटक हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। बताया जा रहा है कि ये छापेमारी चीनी मोबाइल कंपनी Vivo और उससे संबंधित फर्मों पर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। सीबीआई इस मामले में पहले से जांच कर रही है।
इसी साल मई में चीनी फर्म ZTE कॉर्प और वीवो (Vivo ED Raid) को वित्तीय नियमों का पालन ना कर के और नियमों का उल्लंघन करने को लेकर जांच का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा Xiaomi Corp भी जांच के दायरे में है। दरअसल, भारत-चीन के बीच सीमा पर टकराव के बाद चीनी कंपनियों पर भारत सरकार ने इसपर सख्त ऐक्शन लिया है। तब से लगाकर अब तक टिकटॉक समेत 200 से भी ज्यादा मोबाइल ऐप बैन किए जा चुके हैं।